raashtreey seva yojana

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह का आयोजन शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में 24 सितंबर को किया गया। इस अवसर पर एनएसएस के 14 स्वयं सेवकों को बी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ पी पी चंद्रवंशी जी के निर्देशन में सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए । अंचल के उभरते हुए मोटिवेशनल स्पीकर श्री राजेश कुमार देवांगन ने छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर लगातार कोशिश करने के लिए प्रेरित किए। साथ ही राष्ट्रपति पुरुस्कार से पुरुस्कृत सेवानिर्वित्त शिक्षक श्री गोकुल बंजारे जी ने अपनी युवा जीवन पर आधारित कविताओं से समा बांधा। प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को पालन करने के लिए प्रेरित किए। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ वीणा त्रिपाठी मैडम ने युवा ऊर्जा शक्ति का पुंज है इनका इस्तेमाल देश को आगे बढ़ाने के लिए होना चाहिए इस पर बल दिया। इसके साथ ही प्रोफ़ेसर श्री डी आर साहू, श्री एम एफ खान, श्री बी आर साहू, श्री डी पी जघेंल , श्री नेहिल निर्मल, सुश्री शैल शर्मा, सुश्री पुन्नी कैवर्त, सुश्री राजश्री साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र बारले कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयं सेवक मनीष वर्मा ने किया। एनएसएस के वालंटियर मनीष साहू, शिवम, सुभम बघेल, हर्षा शर्मा, रमेश सिन्हा , महेश चंद्राकर, कपिल, सबा परवीन और समस्त एनएसएस स्वयं सेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

raashtreey-seva-yojana

 

raashtreey seva

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

HIGHLIGHTS PROGRAMS / WORKSHOP

HIGHLIGHTS | 22 FEB 2025 | COACHRKD | SALES BRAHMASTRA   HIGHLIGHTS | 08 FEB. 2025 | COACHRKD | SALES BRAHMASTRA HIGHLIGHTS | 12 JAN 2025 | COACHRKD | PUBLIC

THE BIG THINK (LOA) | 3 DAYS ONLINE WORKSHOP

Registration Now 🌟 The Big Think – Law of Attraction 3 Days Online Workshop 🌟 Are you ready to unlock the hidden potential of your mind and transform your reality?

किसान से बिजनेसमेन बनने के लिए दिया गया प्रेज़न्टैशन

रघुकुल बिजनेस कोचिंग एण्ड कंसल्टेंसी  के द्वारा दिनांक 11 मार्च 2025 को जागृत कृषक उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बेरला मे किसान भाइयों व स्व -सहायता महिला समूह को कृषि या महिला