अच्छे दिन की शुरुआत करने के लिए और मोटिवेट रहने के लिए सुविचार जरुरी है ।
“दोस्तों, अकसर हम ज़िंदगी के किसी मोड़ पर अटक जाते हैं — किसी रिश्ते की याद में, किसी असफलता की टीस में, या किसी बीते पल की कसक में। लेकिन एक बात समझिए — जो बीत गया है, वो ज़रूरी नहीं कि सबसे अच्छा था। क्योंकि हम जो पीछे छोड़ आए हैं, उससे कहीं बेहतर चीजें हमारे आगे इंतज़ार कर रही हैं। हर नया दिन, हर नया मौका, आपको एक नई दिशा दे सकता है, बशर्ते आप पीछे देखना बंद कर दें और आगे बढ़ने का साहस रखें। याद रखिए, पिछला चैप्टर सिर्फ आपकी कहानी का एक हिस्सा था — पूरी किताब अभी बाकी है! जो आने वाला है, वो आपके सोचने से भी बेहतर हो सकता है। तो चलिए… बीते हुए को शुक्रिया कहिए और भविष्य को गले लगाइए, क्योंकि असली जादू अभी बाकी है!”












































































NEW YEAR 2025 ( नया साल 2025)






















































