“दोस्तों, जब ज़िंदगी में संघर्ष आता है तो हम अक्सर थक जाते हैं, परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं — ‘आख़िर क्यों मुझे ही ये सब झेलना पड़ रहा है?’ लेकिन यहीं पर ज़िंदगी आपको सबसे बड़ा सबक दे रही होती है। संघर्ष कभी भी बेकार नहीं जाता। या तो वो आपको कोई कड़वा लेकिन ज़रूरी अनुभव देता है, या फिर वही संघर्ष आपको वो दिला देता है जिसका आप सपना देखते आए हैं। सोचिए, अगर रास्ता सीधा और आसान होता, तो क्या आपको अपनी ताकत का पता चलता? नहीं ना! इसलिए जब हालात मुश्किल हों, जब रास्ता धुंधला लगे — रुकिए मत। क्योंकि आप या तो जीत के करीब हैं, या एक नए अनुभव के। दोनों ही हालात में आप आगे बढ़ रहे हैं, हार नहीं रहे।”

#coachrkd #motivation #suwichar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ |”Business Meet” कार्यक्रम 2025

दिनांक 21 जून 2025, प्रातः 8:00 बजे📍होटल द नाइन, भाटागांव चौक, रायपुर छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा आयोजित भव्य “Business Meet” कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं उमंग के

Grow your Business & Team management , Zora Raipur .

Registration Now 📢 Attention Business Owners & Leaders!🚀 GROW YOUR BUSINESS & TEAM MANAGEMENT PROGRAM 🚀📅 तारीख: 27 अप्रैल 2025 (रविवार)📍 स्थान: पंजाब्स तड़का रेस्टोरेंट, ज़ोरा, रायपुर (छत्तीसगढ़) क्या आप

3 DAYS ONLINE PUBLIC SPEAKING WORKSHOP

REGISTER NOW 🎤 3 Days Online Public Speaking Workshop 🎤 Organizer – RAGHHUKUL BUSINESS COACHING AND CONSULTANCY(COACHRKD) 📅 Dates: 12, 14, 18 May 2025🕗 Time: 8:00 PM to 10:00 PM