दिनांक 21 जून 2025, प्रातः 8:00 बजे📍होटल द नाइन, भाटागांव चौक, रायपुर  

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा आयोजित भव्य “Business Meet” कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की विशेषता रही राज्य के प्रख्यात बिजनेस कोच श्री राजेश कुमार देवांगन जी की अद्वितीय प्रस्तुति, जो उन्होंने “SOP – अपने व्यापार को दें एक नई दिशा” विषय पर दी।

🔹 कोच राजेश जी ने सरल, प्रभावशाली और व्यावहारिक भाषा में बताया कि एक व्यवस्थित SOP (Standard Operating Procedure) किस प्रकार किसी भी व्यापार को अव्यवस्था से व्यवस्था, संघर्ष से सफलता और स्थिरता से गति की ओर ले जा सकता है।

🔹 उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में स्थानीय व्यापारियों से सीधा संवाद कर यह बताया कि –

“जइसे घर ला चलाय बर नियम जरूरी हे, वइसनेच दुकान, फैक्ट्री, शो रूम या व्यापार ला चलाय बर SOP जरूरी हे। SOP ह व्यापार के रीढ़ आय।” 

💼 उपस्थित सभी व्यापारियों को यह सत्र अत्यंत उपयोगी, शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक लगा। कई व्यापारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें अपने व्यवसाय के संचालन में नया दृष्टिकोण और स्पष्टता प्रदान की।

🎯 आयोजन में जिले भर से विभिन्न व्यापारिक वर्गों, दुकानदारों, युवा उद्यमियों, महिला उद्यमियों एवं उद्योगपतियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

🙏 इस सफल आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष त्रिलोचन साहू जी, जिला सचिव रजनी चंद्रवंशी जी, कोषाध्यक्ष लखन साहू जी और ऑपरेशन प्रभारी परमानंद साहू जी सहित पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

आज का प्रेरणा सुविचार | TODAY MOTIVATIONAL SUVICHAR

GOOD THOUGHT “दोस्तों, ज़िंदगी में बहुत बार ऐसा होता है जब हमें लगने लगता है कि सब खत्म हो गया है — सपने टूट जाते हैं, रिश्ते बिखर जाते हैं,

टीम मैनेजमेंट वर्कशॉप रायपुर में – लीडरशिप और सफलता की नई दिशा

टीम मैनेजमेंट वर्कशॉप की शानदार सफलता! पंजाबी तड़का होटल, रायपुर (छत्तीसगढ़) में एक शानदार और ऊर्जावान टीम मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का संचालन किया प्रसिद्ध बिजनेस

TEAM MANAGEMENT WORKSHOP 21 JUNE 2025

🎯 TEAM MANAGEMENT MASTERCLASS – RAIPUR REGISTER NOW  💼 Boost Your Leadership & Team-Building Skills with Rajesh KR Dewangan – Business Coach & Motivational Speaker 📅 Date: Saturday, 21st June